पटना : अंतरराष्ट्रीय त्रैमासिक पत्रिका दिव्य आलेख के लिये लेख-कविता और प्रेरणादायक कहानियां आमंत्रित


पटना आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – 04 जनवरी दिव्य ज्योति फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित और बन्धु एंटरटेनमेंट के द्वारा प्रबंधित अंतर्राष्ट्रीय त्रैमासिक पत्रिका “दिव्य आलेख” के लिये लेख, कविता, प्रेरणादयक कहानियां, ग़ज़ल, मुक्तक, छंद, बच्चों के लिए रोचक कहानियां आमंत्रित की गयी है।

अंतरराष्ट्रीय त्रैमासिक पत्रिका दिव्य आलेख के संपादक अविनाश बन्धु ने नव वर्ष के अवसर पर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया और सभी लोगों को नये वर्ष की शुभकामना दी है। अविनाश बंधु ने सभी नए युवा एवं स्थापित लेखकों से दिव्य आलेख अंतरराष्ट्रीय त्रैमासिक पत्रिका के लिए लेख, कविता, प्रेरणादयक कहानिया, ग़ज़ल, मुक्तक, छंद, बच्चों के लिए रोचक कहानियां देने के लिये आमंत्रित किया। इस अवसर पर पंडित अभिषेक मिश्रा, जाने-माने शायर मोहम्मद नसीम अख्तर,यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उप संपादक प्रेम कुमार शिक्षाविद अनिल कुमार सिन्हा, विश्व गुरु भारत बिहार के ब्यूरो चीफ नरेश प्रसाद कर्ण समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित लोगों ने अविनाश बंधु को दिव्य आलेख के लिये बधाई एवं शुभकामना दी।


Advertisement

“दिव्य आलेख” पत्रिका के संबंध में संपादक अविनाश बंधू ने बताया कि पत्रिका के लिए सामग्री एकत्रित की जा रही है और कम्पोसिंग का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संभवतः दो महीने के बाद अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पत्रिका का लोकार्पण किया जाएगा। उक्त पत्रिका में खासकर युवा लेखकों को जगह दी जाएंगी और स्थापित साहित्यकारों को भी शामिल किया जाएगा जिससे नए लेखक उनसे कुछ सीख सके।

उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर 2022 को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री, शिक्षाविद एवं साहित्य शिरोमणि भारत रत्न पंडित श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती के अवसर पर दिव्य ज्योति फाउंडेशन एवं बन्धु एंटरटेनमेंट के द्वारा काव्य समागम आयोजन एवं “दिव्य आलेख” पत्रिका की उद्देशिका का लोकार्पण किया गया था। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि उद्योग विभाग के विशेष सचिव एवं कवि/साहित्यकार दिलीप कुमार ने अपने आशीर्वचन में कहा की “दिव्य आलेख” पत्रिका विश्व व्यापक बने ऐसी मेरी शुभकामना है।

“दिव्य आलेख” के संपादक अविनाश बन्धु को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि चर्चित साहित्यकार, ग़ज़लकार, शिक्षाविद ममता मेहरोत्रा, डॉ. भावना शेखर, अजय कुमार, डॉ. कासिम खुर्शीद, डॉ. शिवनारायण, संजय कुमार कुंदन ने बहुत आशीर्वाद सहित इस उद्येशपूर्ण कार्य में साथ देने का आश्वासन दिया। जाने-माने शायर एवं साहित्यकार मोहममद नसीम अख्तर की अध्यक्षता में यह कार्यकर्म संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जटा शंकर पाठक,अंकेश कुमार, मुकेश ओझा, डॉ. प्रेमसगर पांडे, डॉ. नीतू नवगीत, उपस्थित रही। “दिव्य आलेख” पत्रिका के लिए सभी गणमान्य अतिथि ने अपनी शुभकामनाएं दीं। इस पुनीत वेला के साक्षी स्वरूप पूरे बिहार के 100 से अधिक सभी भाषाओं के साहित्य संगीत एवं शिक्षा प्रेमी आए हुए थे और सबों ने अपनी अपनी रचनाएं भी प्रस्तुत की, सभी को विशिष्ट अतिथि द्वारा “दिव्य आलेख रत्न” से सम्मानित भी किया गया, जिसमें तत्सुया सलूजा इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सजूला, दीपा श्री, धीरज पांडे, जयमंगल मिश्रा, सुमित सिंह राठौड़, अर्चना कुमारी, सत्य प्रकाश कुमार, पप्पू कुमार, विभुति भूषण, मंटू गोस्वामी, प्रदीप यादव, हैप्पीनेस पांडे, सार्थक केशव, राकेश कुमार आदि शामिल थे।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?