लखनऊ आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल की अध्यक्षता में आज लखनऊ स्थित “दारुलशफा” के कामनहाल में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में उद्यमियों और व्यापारियों के सम्मान और स्वाभिमान एवं हितों की रक्षा करनें के साथ साथ नौकरशाहों के उत्पीड़न से बचानें का दृढ़संकल्प लिया गया तथा संगठन की सुदृढ़ीकरण हेतु सुझाव दिये गए। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री शोभित टंडन जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्रनाथ त्रिपाठी जी ,युवा प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता जी ,प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल गुप्ताजी,जगदीश रायतानी जी ,अनुपम अग्रवाल जी,
शाह आलम मंसूरी,लालू मित्तल,शिव अग्रवाल जी अध्यक्ष लखनऊ महानगर सुरेश छबलानी आकाश गौतम त्रिलोचन सिंह राहुल साहू जावेद बेग अश्विन वर्मा के साथ उपस्थित रहा।
सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने समवेत् स्वर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के पूज्य पिताजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मंगलकामनायें की।।माननीय संदीप बंसल जी जिन्दाबाद जिन्दाबाद. अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जिन्दाबाद जिन्दाबाद. व्यापारी एकता जिन्दाबाद जिन्दाबाद. वन्देमातरम् जयहिंद जयभारत. अनिल कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी कानपुर मंडल .कन्नौज द्वारा।