मिर्जापुर : अखिलेश यादव के निर्देश पर ’जातीय जनगणना’ संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मिर्जापुर आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर ’जातीय जनगणना’ संगोष्ठी कार्यक्रम के छठे दिन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप द्वारा मीरजापुर के स्टेशन रोड व ब्लॉक सिटी के ग्राम सभा भटोली, ब्लॉक मंझवा ग्राम कछुआ में संगोष्टियो को संबोधित किया गया।

संगोष्टियां को संबोधित करते हुए डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि देश-प्रदेश के अति संवेदनशील मुद्दे जातीय जनगणना से सरकार बच रही है। भारतीय राजनीति में ये गणना पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई पर आधारित परिवेश मुहैया कराएगी।

डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि कमजोर, पिछड़ो, शोषितों का नेतृत्व करने वाली स्व0 फूलन देवी जी को मीरजापुर संसदीय क्षेत्र से सांसद बना कर देश भर में महिलाओं व पिछड़ों का सम्मान बढ़ाने का काम आदरणीय नेता जी ने किया था। जातीय आरक्षण लागू कराने का काम हो या फिर पिछड़ों को आगे बढ़ाने का काम हमेशा समाजवादी पार्टी ने ही किया है।

संगोष्ठी में मुख्य रूप से देवी प्रसाद चौधरी जिला अध्यक्ष, आशीष यादव पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, मुन्नी, रोहित शुक्ला पूर्व प्रत्याशी, निजाम राईन, मनोज चौहान, संजय यादव, सतीश मिश्रा, बृजेश निषाद, डा अरविन्द श्रीवास्तव, बलराम यादव, रामगोपाल बिन्द, धर्मेन्द्र मौर्या, रमाशंकर कोल, रामजी बिंद, अशोक सिंह मुन्ना जिला प्रवक्ता, सिद्वान्त यादव, विजयशंकर प्रजापति, रत्नेश श्रीवास्तव, कल्याण, उमाशंकर, दिलीप गुप्ता, सतोष, जैन कुशवाहा, भूपनारायण यादव, सुभाष, सुरेश यादव, सत्यप्रकाश यादव, नूरबानो, परबीन बानो, संजय चौरसिया, बांके यादव, अशोक सिंह मुन्ना, उमेश यादव जिला महासचिव पिछड़ा वर्ग, बल विजय गुप्त मौर्या, आयुष आदि उपस्थित रहे।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?