भारतीय खाद्य निगम द्वारा आयोजित 5वीं ई-नीलामी में 11.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा गया

नयी दिल्ली आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – भारतीय खाद्य निगम द्वारा खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के माध्यम से गेहूं की बिक्री के लिए साप्ताहिक ई-नीलामी की अगली कड़ी में 5वीं ई-नीलामी दिनांक 09.03.2023 को आयोजित की गई। भारत सरकार द्वारा गेहूं एवं आटे की कीमत को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बाजार हस्तक्षेप की दिशा में की जा रही पहल के तहत इसका आयोजन किया जा रहा है। भारतीय खाद्य निगम के 23 मण्डलों में स्थित 657 डिपो से कुल 11.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं की पेशकश की गई और 1248 बोली लगाने वालों को 5.39 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा गया।

पांचवी ई-नीलामी में प्राप्त अखिल भारतीय भारित औसत बिक्री मूल्य के मुकाबले 2140.28 रुपये/क्विंटल गेहूं के भंडार को अखिल भारतीय भारित औसत आरक्षित मूल्य 2197.91 रुपये/क्विंटल के दाम पर बेचा गया।

पांचवी ई-नीलामी में 100 से 499 मीट्रिक टन तक की मात्रा की अधिकतम मांग थी, जिसके बाद 500-999 मीट्रिक टन की मात्रा और उसके बाद 50-100 मीट्रिक टन की मात्रा थी।

पहली ई-नीलामी 1 और 2 फरवरी 2023 को आयोजित हुई थी, जिसमें 9.13 लाख मीट्रिक टन गेहूं 1016 बोलीदाताओं को 2474 रुपये प्रति क्विंटल के भारित औसत मूल्य पर बेचा गया था। 15 फरवरी 2023 को संपन्न हुई दूसरी नीलामी के दौरान 3.85 लाख मीट्रिक टन गेहूं की मात्रा 1060 बोलीदाताओं को 2338 रुपये/क्विंटल के भारित औसत मूल्य पर बेची गई। इसके बाद 5.07 लाख मीट्रिक टन गेहूं तीसरी ई-नीलामी के माध्यम से 875 सफल बोलीदाताओं को विक्रय किया गया, जिसका भारित औसत मूल्य 2173 रुपये/क्विंटल था। चौथी ई-नीलामी के दौरान 5.40 लाख मीट्रिक टन गेहूं 1049 सफल बोलीदाताओं को 2193.82 रुपये/क्विंटल के भारित औसत मूल्य पर बेचा गया। नीलामी के दौरान प्राप्त हुई कुल कीमत से यह पता चलता है कि बाजार मंदा हो गया है और यह औसतन 2200 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे है।

चौथी ई-नीलामी तक 23.47 लाख मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक बेचा जा चुका है, जिसके सापेक्ष 08.03.2023 तक 19.51 लाख मीट्रिक टन गेहूं उठा लिया गया है।

5वीं ई-नीलामी के बाद, खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत गेहूं की कुल बिक्री 45 लाख मीट्रिक टन के कुल आवंटन के मुकाबले 28.86 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गई है। बिक्री ने पूरे देश में गेहूं और आटे की कीमत को कम करने के प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत गेहूं की खुली बिक्री के लिए भविष्य की निविदाओं के साथ स्थिर रहने की संभावना है।

अगली ई-नीलामी दिनांक 15.03.2023 को आयोजित की जायेगी क्योंकि दिनांक 01.04.2023 से गेहूं की सरकारी खरीद अवधि शुरू हो रही है। इसको देखते हुए सरकार ने गेहूं उठाने की प्रक्रिया को 31.03.2023 तक पूरा करने की अनुमति दी है।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?