नवाब वाजीद अली शाह अवध महोत्सव 2023 में पदम् श्री उस्ताद अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन 18 मार्च को करेगे शिरकत

लखनऊ आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रसारित नवाब वाजीद अली शाह अवध महोत्सव 2023 में पदम् श्री उस्ताद अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन 18 मार्च को संगीत नाटक एकेडमी विपिन खंड गोमती नगर लखनऊ में ग़ज़ल की प्रस्तुति के लियें पधार रहे है l

हुसैन बंधु के लखनऊ के मित्र मनीष श्रीवास्तव और उनकी शिष्या मोनिका ने बताया की पद्म श्री चयन के बाद लखनऊ का पहला प्रोग्राम है l वीर जारा में गाया उनका गीत “आया तेरे दर पे दीवाना” आज भी सभी की ज़ुबान पर है हुसैन बंधु अब तक 200 से भी ज़्यादा एल्बम में ग़ज़ल गा चुके है।

उनकी एक भजन की एल्बम “श्रद्धा” बहुत ही लोक प्रिय हुई है हुसैन बंधु देश विदेश में हजारो ग़ज़ल के प्रोग्राम कर चुके है “जब प्यार ही नहीं तो भुला क्यो नहीं देते,मैं हवा हूँ कहाँ वतन है मेरा,नज़र मुझसे मिलाती हो तो सरमाती जाती हो,मुसाफ़िर है तो हम चले जा रहे है अनगिनत ग़ज़ल जो लोगो के दिल में अपना घर बना चुकी है।

बहुत जल्दी ही उनको देश के राष्ट्रपति के द्वारा संगीत में अपना विशेष योगदान देने के लियें उनको पदम् श्री से नवाज़ा जाएगा।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?