उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव की तैयारी मे लगने का अखिलेश यादव ने किया आवाह्न

लखनऊ आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल श्री अखिलेश यादव ने आज विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री अवधेश प्रसाद के साथ सैकड़ों की संख्या में आए कार्यकर्ताओं से भेंट की। श्री अवधेश प्रसाद ने श्री अखिलेश यादव को संविधान की प्रति भेंट करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ही संविधान की रक्षा हो सकेगी।

श्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में है। इस लड़ाई में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारी निभानी है। भाजपा सरकार विपक्षियों का दमन कर रही है और सरकारी सम्पत्तियाँ बेच रही है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चलने को कहा।

श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से बूथस्तर तक संगठन को मजबूत बनाने और मतदाता सूची में कटे नाम जुड़वाने का अभियान चलाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को पिछले चुनाव में 15 हजार नामों की सूची दी थी, जिनके नाम कटे थे, पर कुछ नहीं हुआ।

श्री अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना पर जोर देते हुए कहा कि भाजपा का ‘सबका विकास, सबका साथ‘ का नारा बिना जातीय जनगणना के खोखला साबित होगा। जातीय जनगणना सामाजिक न्याय की पहली सीढ़ी है। जातीय जनगणना के आधार पर सबको हक और सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार से हमने टॉप टेन और टॉप 100 अपराधियों की सूची मांगी थी वह भी नहीं मिल रही है। भाजपा में सबसे ज्यादा अपराधी हैं इसीलिए भाजपा सूची जारी नहीं कर रही है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक श्री अभय सिंह तथा राष्ट्रीय सचिव श्रीमती लीलावती कुशवाहा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही है।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?