राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने राम चरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की माग की

लखनऊ । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति के तत्वावधान में बुधवार को  सायंकाल राजधानी के 1090 चौराहे के पास प्रतीक स्थल पर हिन्दू नववर्ष समारोह धूमधाम से मनाया गया। स्वामी विवेकानंद साप्ताहिक मिलन द्वारा संचालित समिति में श्री राम चरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने के संकल्प के साथ मांग की गई। भारतीय परिधानों में बड़ी सांख्य में लोग,महिलायें व बच्चे शामिल हुए।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अवध प्रांत प्रचारक कौशल जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने हिन्दू नववर्ष के महत्व पर प्रकाश भी  डाला। आदर्श विद्या मंदिर उन्नाव  के विद्यार्थियों  बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नाटिका राम चरित मानस ने  सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगो ने श्री राम चरित मानस को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किए जाने के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी किया गया । प्रान्त प्रचारक कौशलजी द्वारा वार्षिक पंचांग का अनावरण किया गया।

समारोह में  भजन संध्या में गायक नीरज शुक्ल ने भक्ति और  देशप्रेम से ओतप्रोत भजन गाकर समां बांध दिया। लोग देर तक मंत्रमुग्ध होकर भजनों में डूबे रहे।लोगों ने देर तक भारतीयता से ओत प्रोत रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद लिया। सबने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से से शुरु हुए ‘नल’ नामक नवीन विक्रम संवत 2080 की व नवरात्र की एक दूसरे को बधाई दी।
   

प्रांत प्रचारक कौशल जी ने सभी विद्यार्थियों का सम्मान भी किया । और अन्त में अग्नि क्रीड़ा ( आतिशबाजी ) का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद उच्च न्यायालय इकाई के महामंत्री शैलेन्द्र सिंह राजावत ने किया । समिति के अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव , ऋषिराज , शिवांक रमन भदौरिया , अरविंद जैन (विभाग सह संचालक )  विश्व संवाद केंद्र के संचालक नरेंद्र भदौरिया , विभाग प्रचारक अनिल , विभाग कार्यवाह  अमितेश सहित  अन्य ने सभी को धन्यवाद दिया ।स्वामी विवेकानंद साप्ताहिक मिलन के अंतर्गत राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति विगत कई वर्ष से हिन्दू नववर्ष का स्वागत बड़े उत्साह व उर्जा से साथ कर्ता आ रहा है। इसमें सभी का सहयोग भी रहता है।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?