लखनऊ : बीमा कम्पनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, उपकरण, नगदी व दस्तावेज बरामद

लखनऊ आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट –

लखनऊ पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनो अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग नौकरी दिलाने के लिये बेरोजगार युवाओं व युवतियों को पेपर व पम्पलेट के माध्यम से लखनऊ व लखनऊ के आसपास के जिलों में प्रचार-प्रसार करते हैं। कोई व्यक्ति नौकरी हेतु हमसे संपर्क करता है। तो उसको अस्थायी आफिस खोलकर वहाँ बुलाते है। इससे पहले हमारे ही गिरोह के तसलीम और अंकित यादव ने एक आफिस ND काम्पलेक्स नियर कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन लखनऊ के पास आफिस खोला था। जिन्हे तसलीम व अंकित यादव को इसी थाने से जेल भेजा गया था इसी डर से हम लोगों ने स्थान बदल कर ट्रांसपोर्टनगर में नई आफिस खोलकर काम कर रहे थे, नौकरी के लिये आये लोगों से Security fees के नाम पर 650/- रुपये लेकर उस व्यक्ति के समस्त डाकूमेन्ट आधार, पैन आदि डिटेल लेते हैं और इण्टरव्यू लेने के बाद बैरिफिकेशन, ट्रेनिंग के नाम पर 2250 रूपये से 10,000 रुपये तक प्रति व्यक्ति जमा कराया जाता है जो व्यक्ति उपरोक्त शर्त को पूरा करता है उसके Medical हेतु medical Appointment Letter दिया जाता है, ज्वाइनिंग के लिये हम लोग 10 से 15 दिन बहाना बनाकर टाल मटोल करते हैं और मेडिकल हेतु मेडिकल फीस 6780 रूपये मांगते है, तथा जब वे लोग परेशान होकर पैसा वापस मांगने लगते हैं तो हम लोग नम्बर बदलकर आफिस छोडकर वहाँ से दूसरी जगह चले जाते हैं। इस तरह धोखाधड़ी करके भोले भाले लोगों से रुपया वसूलकर हम लोग अपना जीवन यापन करते हैं तथा शौक पूरा करते हैं ।

एस0बी0 शिरडकर, पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देशन में अपराध के रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु राहुल राज पुलिस उपायुक्त दक्षिणी, शशांक सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के कुशल पर्यवेक्षण एवं विनय कुमार द्विवेदी, सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर लखनऊ के निर्देशन में विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने का झाँसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाँश करते हुए दिनाँक 23.03.2023 को न्यू गुडौरा पुल ट्रांसपोर्टनगर के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 1. कमल सिंह उर्फ रिंकू सिंह उर्फ विशम्भर 2. अभिषेक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धोखाधड़ी के उपकरण, नगदी व दस्तावेज बरामद कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 304/2022 धारा 406,420,34,411,467,468, 471 भा0द0वि0 का सफल अनावरण कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजकर विधिक कार्यवाही की गई है।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?