महादेवी वर्मा स्‍मृति सम्‍मान से सम्मानित हुये आनंद सिन्हा

नयी दिल्ली आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट – विश्व स्तरीय कायस्थ संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने बिरला सॉफ्ट कंपनी के चीफ इनफॉरमेशन ऑफिसर और ग्लोबल हेड आइटी आनंद सिन्हा को महादेवी वर्मा स्‍मृति सम्‍मान 2023 से सम्मानित किया।

जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि (जीकेसी) ने नयी दिल्‍ली में महादेवी वर्मा स्‍मृति सम्‍मान का आयोजन किया।

पुरस्कार प्राप्त करते आनंद सिन्हा

इस अवसर पर शिक्षा, कला, फिल्‍म, संगीत, पर्यावरण,टेक्नॉलोजी और प‍त्रकारिता के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान देने वाली हस्तियों को लिए प्रदान किया गया। टेक्नॉलोजी के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ योगदान के लिये आनंद सिन्हा को महादेवी वर्मा स्‍मृति सम्‍मान से सम्मानित किया गया। आनंद सिन्हा को यह सम्मान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा , जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और वरिष्ठ पत्रकार अकू श्रीवास्तव ने दिया। आनंद सिन्हा को मोमेंटो, शॉल, सर्टिफिकेट और फूल बुके देकर सम्मानित किया गया। आनंद सिन्हा ने इस सम्मान के लिये जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन, ग्लोबल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव और महादेवी वर्मा स्‍मृति सम्‍मान 2023 चयन समिति का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने बताया कि महादेवी वर्मा को छायावाद युग का एक महान स्तम्भ माना जाता है। महादेवी वर्मा ने गद्य, काव्य, शिक्षा और चित्रकला सभी क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए, उन्होंने साहित्य के जरिए समाज में नई चेतना और ऊर्जा जगाई।महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान मिलना मेरे लिये लिये गौरव की बात है।
उल्लेखनीय है कि आनंद सिन्हा जीकेसी के ग्लोबल उपाध्यक्ष हैं। आनंद सिन्हा के पास दूरसंचार, मीडिया, आईटीईएस, आईटी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संगठनों जैसे विभिन्न उद्योगों में 24 से अधिक वर्षों का अनुभव है।आनंद सिन्हा को उनके करियर के दौरान उनके उत्कृष्ठ कार्यो के लिये कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय
सम्मान मिले है। आनंद सिन्हा को सीआईओ 100, शीर्ष 100 सीआईओ, वैश्विक साइबर सुरक्षा नेतृत्व, वैश्विक उत्प्रेरक प्रौद्योगिकी पुरस्कार, सीआईओ पावर लिस्ट, सीएक्सओ पुरस्कार, सीआईओ 500, द वर्ल्ड 200 सीआईओ, सीआईओ क्राउन, ग्लोबल सिक्योरिटी लीडर, एलीट सीआईओ, आईडीसी इनसाइट्स एक्सीलेंस, सीआईओ 200 , सीआईओ ऑफ द ईयर, इनोवेटिव सीआईओ, बिग 50 साइबर सिक्योरिटी, टॉप 100 सीआईएसओ 2017/18, साइबर सेंटिनल, इनोवेशन एंड न्यू इनिशिएटिव्स इन डाटासेंटर एक्सीलेंस अवार्ड समेत कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान मिले हैं। आनंद सिन्हा ने आईटी के क्षेत्र में एमबीए किया है। उन्होंने आईआईटी कानपुर, एआईआई एमए, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, आईआईएम बैंगलौर, आईआईटी बांबे, डेटा सिक्यूरिटी कांउसिल ऑफ इंउिया, कम्पयूटर सोसाइिटी ऑफ इंडिया जैसे प्रतिष्ठित संस्थनों से टेक्नॉलिजी प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?