कराची – राम नवमी का आयोजन करने वाले हिन्दू डॉक्टर वीरबल जेनानी की आतंकियों ने की हत्या

कराची मीडिया रिपोर्ट – करांची मेट्रोपॉलिटन कारपोरेशन के रिटायर स्वास्थ्य निदेशक और पाकिस्तान के जाने-माने आई सर्जन हिंदू डॉक्टर बीरबल जेनानी जिन्होंने लंदन से आई सर्जरी में मास्टर और रेटिना सर्जरी में मास्टर्स की डिग्री ली थी.

उनकी कल रात कराची में वहां के नागरिक आतंकवादी ने गोली मारकर हत्या कर दिया क्योंकि डॉक्टर साहब रामनवमी के जुलूस के आयोजक थे।

डॉक्टर साहब को लंदन में ही बसने का ऑफर था। लेकिन उस वक्त उन्होंने कहा था कि मेरे देश पाकिस्तान में कैटरेक यानी मोतियाबिंद की बड़ी प्रॉब्लम है और मैं अपने देश के लोगों की सेवा करूंगा* और इस तरह इन्होंने लंदन छोड़कर पाकिस्तान में ही काम किया और पाकिस्तान में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से मोतियाबिंद निवारण कमेटी के अध्यक्ष थे और पाकिस्तान में इनकी देखरेख में लाखों लोगों की मुफ्त में सर्जरी की गई जिसे उनकी आंखें वापस आ गई पर डॉ साहब की सेकुलर आँखे समय पर नहीं खुली और हमेशा के लिए इनकी आँखे उनके द्वारा बंद कर दी गई। जिनकी आँखे इन्होंने खोली थी।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?