इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गनाइजेशन ने दिल्ली में दिनदहाड़े हुई अधिवक्ता की मौत पर जताया रोष एडवोकेट सुरक्षा कानून की मांग तेज

नयी दिल्ली आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन एक वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग दिनांक 2 अप्रैल 2023 को रात्रि 9:00 बजे संपन्न हुई जिसमें संगठन के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर शर्मा जी ने दिल्ली द्वारका सेक्टर 8 में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों द्वारा अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार नरवाल की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा श्री शर्मा ने कहा है कि ऐसे तो कोई भी दिनदहाड़े कहीं पर किसी भी अधिवक्ता की हत्या कर सकता है ऐसा काफी समय होता आ रहा है और पूर्व में भी भारत के विभिन्न राज्यों में अधिवक्ताओं की हत्याएं हुई है जैसे उमेश पाल प्रयागराज हैदराबाद अधिवक्ता दंपत्ति और भी ऐसे सैकड़ों प्रकरण है दिन में दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा अधिवक्ता गणों की हत्या की गई है किंतु भारत सरकार एवं विभिन्न प्रदेशों की राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

समय रहते अधिवक्ताओं के हित में भारत सरकार को संपूर्ण भारतवर्ष में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम जारी कर देना चाहिए अन्यथा इंटरनेशनल एडवोकेट ऑर्गेनाइजेशन के समस्त अधिवक्ता गण एकत्र होकर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आएंगे क्योंकि राजस्थान सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के हित में संपूर्ण राजस्थान राज्य में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम जारी कर दिया है किंतु भारत सरकार यह सब देखते हुए भी चुप्पी साधे हुए हैं हम यह केंद्र सरकार से उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार शीघ्र ही अधिवक्ता गणों के हित में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को जारी कर देना चाहिए।

अगर संपूर्ण हिंदुस्तान का अधिवक्ता सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आया तो भारत सरकार को जवाब देना भारी पड़ जाएगा आगे सुधीर शर्मा ने कहा है कि हम आपसे वादा करते हैं कि संपूर्ण भारतवर्ष के सभी अधिवक्ता इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन के माध्यम से अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम की मांग को लेकर कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें वह दिन दूर नहीं जब संपूर्ण भारतवर्ष में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जारी किया जाएगा और इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन शीघ्र ही एक विशेष रणनीति तैयार कर जारी करेगा जिसके तहत संगठन के सभी अधिवक्ता गण एकजुट होकर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम के लिए आंदोलन करेंगे इस आंदोलन में भाग लेने के लिए संपूर्ण भारतवर्ष के समस्त अधिवक्ता गण चाहे वह किसी भी संगठन से हो किसी भी पार्टी से हो और किसी भी दल से इंटरनेशनल एडवोकेट ऑर्गेनाइजेशन के साथ निडर होकर आ सकते हैं संगठन उनके स्वागत के लिए तत्पर है।

उपरोक्त वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस में बलराम शर्मा निशा भारद्वाज अजय शर्मा कुमारी नीलम एडवोकेट अर्चना एडवोकेट गुरमीत सिंह नीरज श्रीवास्तव सुनील सिंह एडवोकेट भारत सोनी रायपुर छत्तीसगढ़ और अन्य सैकड़ों अधिवक्ता गण उपस्थित थे जिन्होंने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर शर्मा जी के निर्णय का जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया

https://kutumbapp.page.link/54JDHr2yr7G1XFqK6?ref=PS8MZ
ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?