टेक्नॉलोजी विशेषज्ञ आनंद सिन्हा को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

पटना आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – बिरला सॉफ्ट कंपनी के चीफ इनफॉरमेशन ऑफिसर और ग्लोबल हेड आइटी आनंद सिन्हा को इनफार्मेशन टेक्नॉलोजी और साइबर सेक्यूरिटी के क्षेत्र मे विशिष्ठ योगदान के लिये डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गयी है।
नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में इंटरनेशनल इंर्टनशिप यूनिवर्सिटी एवं स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आनंद सिन्हा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई।

आनंद सिन्हा को यह उपाधि इनफार्मेशन टेक्नॉलोजी और साइबर सेक्यूरिटी के क्षेत्र मे विशिष्ठ योगदान के लिये प्रदान की गयी है।आनंद सिन्हा को यह उपाधि लंदन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट की डायरेक्टर तथा ग्लोबल रिसर्च जरनल की चीफ एडिटर प्रो. डा. परीन सोमानी, स्कूल ऑफ हयूमैनिटी एंड सोशल सांइस , जयपुर यूनिवर्सिटी के डीन प्रो. एन.डी. माथुर , जीएसटी सहायक कमिश्नर नोयेडा डा. श्याम सुंदर पाठक,अधिवता पीयूष पंडित फाउंडर आईआइयू एंड स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट ने प्रदान की। डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने के बाद आनंद सिन्हा ने इंटरनेशनल इंर्टनशिप यूनिवर्सिटी का शुक्रिया अदा किया है।
गौरतलब है कि आनंद सिन्हा के पास दूरसंचार, मीडिया, आईटीईएस, सुविधा प्रबंधन,आईटी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संगठनों जैसे विभिन्न उद्योगों में 24 से अधिक वर्षों का अनुभव है।आनंद सिन्हा क्लाउड, साइबर सुरक्षा, आईओटी, एमटूएम डिटेक्शन टेक्नोलॉजीज जैसे प्रमुख क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही नई आईटी पहलों को चलाने और कॉर्पोरेट आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को डिजाइन करने में सूत्रधार रहे हैं। उन्होंने बड़े उद्यम और कॉर्पोरेट आईटी संचालन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का नेतृत्व किया है।आनंद सिन्हा ने मीडिया उद्योग क्षेत्र में अपनी तरह का पहला सोशल कमांड सेंटर और मापन एनओसी स्थापित किया है। उन्होंने बैंकिंग कम्प्यूटरीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, राष्ट्रीय और सहकारी बैंकों के लिए सॉफ्टवेयर समाधान कार्यान्वयन का भी नेतृत्व किया है। आनंद विभिन्न उद्योगों में वाईटूके समाधान और समर्थन टीमों का भी हिस्सा रहे हैं और 1990 के दशक में विभिन्न सरकारी संगठनों के कम्प्यूटरीकरण में योगदान दिया।

भारत की सबसे बड़ी वीसैट परियोजना के सुरक्षा कार्यान्वयन में भी शामिल रहे हैं। आनंद सिन्हा को उनके करियर के दौरान उनके उत्कृष्ठ कार्यो के लिये सीआईओ 100, शीर्ष 100 सीआईओ, वैश्विक साइबर सुरक्षा नेतृत्व, वैश्विक उत्प्रेरक प्रौद्योगिकी पुरस्कार, सीआईओ पावर लिस्ट, सीएक्सओ पुरस्कार, सीआईओ 500, द वर्ल्ड 200 सीआईओ, सीआईओ क्राउन, ग्लोबल सिक्योरिटी लीडर, एलीट सीआईओ, आईडीसी इनसाइट्स एक्सीलेंस, सीआईओ 200 , सीआईओ ऑफ द ईयर, इनोवेटिव सीआईओ, बिग 50 साइबर सिक्योरिटी, टॉप 100 सीआईएसओ 2017/18, साइबर सेंटिनल, इनोवेशन एंड न्यू इनिशिएटिव्स इन डाटासेंटर एक्सीलेंस अवार्ड समेत कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान मिले हैं। आनंद सिन्हा ने आईटी के क्षेत्र में एमबीए किया है। उन्होंने आईआईटी कानपुर, एआईआई एमए, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, आईआईएम बैंगलौर, आईआईटी बांबे, डेटा सिक्यूरिटी कांउसिल ऑफ इंउिया, कम्पयूटर सोसाइिटी ऑफ इंडिया जैसे प्रतिष्ठित संस्थनों से टेक्नॉलिजी प्रशिक्षण प्राप्त किया है।आनंद सिन्हा को हाल ही में महादेवी वर्मा स्‍मृति सम्‍मान 2023 से सम्मानित किया गया है।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?