पीएसयू के पूर्व सीएमडी के 19 ठिकानों पर सीबीआई का छापा, 20 करोड़ से अधिक रुपये बरामद

नई दिल्ली। सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली पीएसयू कंपनी वॉटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र कुमार गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान केंद्रीय जाँच एजेंसी को 20 करोड़ रुपए से भी अधिक नकद बरामद करने में सफलता मिली है।राजेंद्र गुप्ता पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। ये एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है, जो पूरी तरह केंद्र सरकार के मालिकाना हक में आती है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय इसके संचालन का काम देखता है। सीबीआई ने दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद में 19 ठिकानों पर छापेमारी में ये रकम बरामद की।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?