कोलकाता आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह आजपश्चिम बंगाल के कोलकाता में गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर के जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि 162वीं रविन्द्र जयंती ना केवल बंगाल या भारत बल्कि पूरे विश्व में मुक्त विचार और कला का सम्मान करने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि आज हम एक ऐसे व्यक्ति की जयंती पर एकत्रित हुए हैं जिनके लिए महामानव शब्द छोटा पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर सच्चे अर्थों में विश्व मानव थे और केवल देश या कला के क्षेत्र में नहीं बल्कि विश्व के अनेक क्षेत्रों में उनका योगदान बहुत बड़ा था। श्री शाह ने कहा कि कवि गुरू का जीवन अनगिनत क्षेत्रों में योगदान से भरा हुआ है और वे सच्चे अर्थों में बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।