नयी दिल्ली आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह आज नई दिल्ली में श्री दिल्ली गुजराती समाज के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अमित शाह ने दिल्ली के श्री श्री लक्ष्मीनारायण ट्रस्ट गुजरात सीनियर सेकंड्री स्कूल में सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. विक्रम साराभाई की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया।
अमित शाह ने कहा कि कोई संस्था अगर किसी प्रकार की अपेक्षा किए बिना और कई लोगों को अपने साथ जोड़ते हुए स्थापना के 125 वर्ष पूरे करती है तो निश्चित रुप से उस समाज और संस्था की मजबूती का पता चलता है। उन्होंने कहा कि देश या विदेश में ऐसा कोई स्थान नहीं होगा जहां गुजराती ना हों और गुजराती समाज जहां-जहां गया वहां वह दूध में शक्कर की तरह मिलकर रहा और उसने सेवा का कार्य भी किया। उन्होंने कहा कि इस संस्था ने दिल्ली में रह रहे गुजरातियों को अपनी संस्कृति और सभ्यता से जोड़े रखने के साथ ही उन्हें देश व समाज की सेवा के प्रति प्रेरित करने का काम किया है, इस संस्था से जुड़े सभी लोगों को 125 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देता हूँ।