पेट्रोकेमिकल में दुनिया की वृद्धि में भारत की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से अधिक होने की संभावना है: हरदीप सिंह पुरी

नयी दिल्ली आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा आवास और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘एक सतत भविष्य में प्रवेश’ विषय पर नई दिल्ली में आज एशियाई पेट्रोकेमिकल उद्योग सम्मेलन को संबोधित किया। श्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने संबोधन में कहा, “अगले दो दशकों में वैश्विक ऊर्जा मांग में वृद्धि का 25 प्रतिशत हिस्सा भारत का होने जा रहा है।”

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तथा रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोकेमिकल उद्योग सम्मेलन के प्रतिष्ठित मंत्रिस्तरीय पैनल में अन्य वक्ता के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। श्री पंकज जैन, सचिव (केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय), सरकार के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विनार्माता संघ (सीपीएमए) के आयोजन सदस्य, एशिया पेट्रोकेमिकल उद्योग सम्मेलन (एपीआईसी) भागीदार देशों – जापान, कोरिया, मलेशिया, सिंगापुर ताइवान और थाईलैंड के सदस्य इस भव्य सभा का हिस्सा थे।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?