लखनऊः 19 मई 2023
राज्य सम्वाददाता नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सहायक निदेशक (सेवा) लखनऊ मण्डल, लखनऊ श्री ए0के0 प्रजापति ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, 6 जे०सी०बोस० मार्ग, लालबाग, लखनऊ परिसर में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में वी-विन लिमिटेड कम्पनी द्वारा काल सेन्टर इक्जिकेटिव के पद हेतु 20 अभ्यर्थियों का चयन किया। मेले में लगभग 150 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सहायक निदेशक (सेवायोजन) श्री ए0के0 प्रजापति जी ने नियोजकों एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुये अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया एवं श्रीमती शशि तिवारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अभ्यर्थियों से सेवायोजन पोर्टल पर लॉगइन कर सूचनाओं से अद्यतन रहने हेतु अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर पूर्ण सहयोग किया।
सोर्स – मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ