आगामी 24 मई को मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले आई०टी०आई० परिसर में रोजगार मेला का आयोजन

राज्य सम्वाददाता नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

लखनऊः 20 मई 2023(सूचना विभाग), सहायक निदेशक (सेवा) लखनऊ मण्डल, लखनऊ श्री ए0के0 प्रजापति ने बताया कि युवक/युवतियों को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़कर ”आत्म निर्भर भारत” अभियान को सफल बनाना तथा ”हर हाथ को काम” सरकार की प्राथमिकताओं में है सरकार के संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार पर विशेष बल दिया है। आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्तर प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में रोजगार मेला सम्पन्न कराने हेतु निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले आई०टी०आई०, मोहनलालगंज परिसर में दिनांक 24 मई 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ एवं आई०टी०आई०. मोहनलालगंज, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। मेले में कम्पनियां विभिन्न पदो के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

श्री ए0के0 प्रजापति ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी को सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पद पर पंजीकृत होकर ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है तथा अपने बायोडाटा की प्रति के साथ अभ्यर्थी सीधे प्रतिभाग कर सकेगें। इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा। यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है। मेले में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थियों को कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
———————————————

मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?