कायस्थ समाज के लिये गौरव का पल – इशिता किशोर बनी UPSC परीक्षा की AIR-1

पटना 23 मई 2023 – गर्दनीबाग पटना के साधनापुरी मोहल्ला की नतिनी इशिता किशोर ने यूपीएससी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया । आपको ज्ञात हो कि इशिता अपने समय के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के जाने-माने नौकरशाह व गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी #चित्रगुप्त पूजा समिति के संरक्षक व अध्यक्ष स्वर्गीय बनवीर प्रसाद जी की नतिनी है। इसी मोहल्ले में बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव स्वर्गीय केके श्रीवास्तव और स्वर्गीय बीपी वर्मा का बचपन बीता था। * इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महापरिषद् भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि पूरे देश के कायस्थ समाज को इशिता पर गर्व है।

इस अवसर पर ईशीता किशोर ने कहा कि मैं दो बार प्रीलिम्स में फेल हुई फिर 3rd Attempt में पास हुई। यह मेरे लिए बहुत बड़ा सफर रहा है जिसमें मेरी मम्मी जी का सबसे बड़ा योगदान रहा है परंतु विश्वास था कि मेहनत का नतीजा शानदार ही होगा और मुझे मिला।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

1 thought on “कायस्थ समाज के लिये गौरव का पल – इशिता किशोर बनी UPSC परीक्षा की AIR-1”

  1. Congratulations on your achievement.We are proud of you Ishita Our best wishes for your new role to serve our motherland with sincerity,honesty and hard work.God bless her.

    Reply

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?