नयी दिल्ली 27 मई 2023 – भारत का फार्मास्युटिकल उद्योग बेहद मजबूत, लचीला और जिम्मेदार सेक्टर है। इसकी वजह से ही हम महामारी के दौरान न केवल मांग पूरी कर पाए, बल्कि 150 देशों को दवाइयां सप्लाई करने की स्थिति में भी आ गए”, यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने फार्मा और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र पर 8वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कही। इस दौरान रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा, फार्मास्यूटिकल्स विभाग सचिव सुश्री एस. अपर्णा और भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार श्री अजय कुमार सूद भी मौजूद थे। यह सम्मेलन फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से भारत को फार्मास्युटिकल और मेडिकल डिवाइस सेक्टर में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उत्पादों के विनिर्माण केंद्र के रूप में बढ़ावा देने के लिए दो दिनों के लिए आयोजित किया गया है।