अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी से की लोक जागरण यात्रा की शुरुआत

लखीमपुर खीरी 7 जून 2023 – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि “देश में संविधान पर खतरा है, लोकतंत्र को चोट पहुंचाई जा रही है, इन चुनौतियों का मुकाबला करने का काम समाजवादी लोग आने वाले समय में करेंगे। आज किसान और नौजवान दुखी है।

“समाजवादी पार्टी की कोशिश होगी कि प्रशिक्षण शिविर को पूरे प्रदेश में चलाएं। इससे आने वाले समय में जो चुनौतियां हैं समाज के सामने, उन्हें लेकर पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाए और जनता तक पहुंचाए।”

“समाजवादी पार्टी का बहुत अच्छा अनुभव रहा है। इसीलिए बाबा साहब जी के रास्ते और मान्यवर कांशीराम जी ने जो फौज तैयार की थी उसका साथ सपा लेगी। बड़ी संख्या में बहुजन समाज को समाजवादी विचारधारा से जोड़ेंगे।”

उन्होंने कहा कि ये दुःख की बात है कि कस्टोडियल डेथ सबसे ज्यादा हुई है जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है।”

  • माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लोक जागरण अभियान, लखीमपुर खीरी
ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?