लखनऊ 14 जून 2023 – आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क के मुख्य संपादक जर्नलिस्ट कौन्सिल ऑफ इंडिया के सदस्य सचिन श्रीवास्तव ने आज विश्व रक्तदान दिवस पर डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान देना कोई अहसान नहीं बल्कि एक मानव धर्म है जिसे हर व्यक्ति को रक्तदान करना उन्होंने कहा कि रक्तदान करने के बाद शरीर में काफी एनर्जी आती है। श्री श्रीवास्तव कहते हैं कि अगर उनके पास किसी को देने के लिए कुछ है तो वो खून है। इसलिए वो रक्तदान करते हैं। बताते चलें कि ब्लड डोनेट करने के अपने ही फायदे हैं। रक्तदान करने से न सिर्फ तनाव कम होता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। ब्लड डोनेशन के दौरान फ्री चेकअप से भी शरीर को लाभ मिलता है। इस दौरान नेगेटिव फीलिंग्स से भी छुटकारा मिलता है। ब्लड डोनेट करने से दिल संबंधी बीमारियों के जोखिम का खतरा भी कम हो जाता है। इतना ही नहीं ब्लड डोनेट करने से शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ती है। इससे डायबिटीज यानी मधुमेह जैसी परेशानियों के चांसेज भी कम होते हैं। वजन कंट्रोल होने के साथ-साथ कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का खतरा भी कम हो जाता है।