पंजाब सरकार ने राज्य भर से स्मार्ट राशन कार्ड योजना के 2.86 लाख राशन कार्ड किए रद्द

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने राज्य भर से स्मार्ट राशन कार्ड योजना के 2.86 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं। अमान्य चिन्हित राशन कार्ड के करीब 14 लाख लाभुकों को अब मुफ्त अनाज मिलना बंद हो गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सितंबर 2022 में करीब 40.68 लाख राशन कार्डों के सत्यापन का काम शुरू किया था और अब तक सत्यापन का करीब 93 फीसदी काम पूरा हो चुका है

इन दिनों मुफ्त अनाज बांटा जा रहा है और कटे हुए राशन कार्ड को लेकर लोगों में हंगामा मचा हुआ है। विवरण के मुताबिक सबसे ज्यादा 46,016 राशन कार्ड जिला लुधियाना में काटे गए हैं। दूसरे नंबर पर अमृतसर जिले में 36,159 राशन कार्ड अमान्य होने के कारण काटे गए हैं। तीसरे नंबर पर गुरदासपुर जिला है, जहां 21,302 राशन कार्ड काटे गए हैं, जबकि बठिंडा जिले में 20,273 राशन कार्ड हैं। होशियारपुर जिले में 17,880 राशन कार्ड काटे गए हैं। पटियाला जिले में 17,549 राशन कार्ड सील कर दिए गए हैं

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?