मुंबई टाटा ने बनाई ई-साइकल सिर्फ़ 1 रुपए में चलेगी 10 किलोमीटर

मुम्बई आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – कंपनी ने साइकल को 26,995 की क़ीमत पर लॉन्च किया है। Stryder Zeeta Plus में कंपनी ने 36-वोल्ट/6 एएच बैटरी पैक दिया है, जिस पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है. फिलहाल इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है, जो कि सीमित समय के लिए ही लागू है. इसकी रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रतिकिमी है.

फिलहाल कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया है, जो कि सीमित समय के लिए ही तय किया गया है, आगे चलकर इसकी कीमत तकरीबन 6,000 रुपये और बढ़ जाएगी. इसे विशेष रूप से स्ट्राइडर की आधिकारिक वेबसाइट से बेचा जा रहा है. नए लॉन्च के बारे में बात करते हुए स्ट्राइडर के बिजनेस हेड राहुल गुप्ता ने कहा कि, “साइक्लिंग उद्योग में एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में, हमारा प्रयास देश में वैकल्पिक मोबिलिटी के उपयोग को बढ़ावा देना है.”

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?