मुरादाबाद – वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने किया वृक्ष वाटिका का उद्घाटन

मुरादाबाद आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – आज माननीय डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना जी वन एवं पर्यावरण स्वतंत्र राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का सर्किट हाउस में प्रदीप सक्सेना एडवोकेट नामित सदस्य जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती नीतू सक्सेना जी, दीपक सक्सेना जी, डब्लू सक्सेना जी, एडवोकेट आशीष सक्सेना जी द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत अभिनंदन किया।

उसके उपरांत डीएफओ सूरज जी के द्वारा वन विभाग की आजाद नगर की नर्सरी का निरीक्षण करवाया गया। इस अवसर पर माननीय डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना जी ने डीएफओ श्री सूरज जी को निर्देशित किया। जो भी पौधे लगाए जाएं उनका रखरखाव और टी गार्ड की व्यवस्था भी की जाए स्कूल के बच्चों को पौधा रोपण करने के लिए पौधा दिया जाए मनरेगा मैं कार्य करने वालों को खेत के आसपास 200 पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। सरकार उन्हें अनुदान भी देगी और पेड़ भी फ्री देगी। इसके उपरांत एमआईटी कॉलेज में माननीय मंत्री जी द्वारा रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया नगर विधायक श्री रितेश गुप्ता जी ने भी रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया नामित सदस्य पर्यावरण श्री प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने भी पौधा रोपित किया।

उसके उपरांत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । एमआईटी कॉलेज के डायरेक्टर सुधीर गुप्ता जी एवं बाई पी गुप्ता जी डीएफओ सूरज सिंह जी प्रदूषण विभाग के अधिकारी श्री आशुतोष चौहान जी ,जयंत तिवारी जी, एडवोकेट शमिताभ सिन्हा जी आदि लोग उपस्थित रहे।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?