प्रयागराज – निरंजन पुल की लंबाई बढ़ जाने के कारण आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुल के अंदर लाइट लगाने और सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाने को कहा। इसी क्रम में उन्होंने जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए पंपों के लगाने के स्थान को विकसित करने के भी निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर जीएम ने सूबेदारगंज में बन रहे रेल फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने चल रहे कार्यों की तकनीकी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन किया और अधिकारियों से विचार विमर्श किया। महाप्रबंधक ने कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव महाप्रबंधक अजय सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ निर्माण मंजुल माथुर, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रा नवीन प्रकाश सहित प्रयागराज मंडल एवं निर्माण शाखा के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।