फर्रुखाबाद – धूमधाम से किया प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की कमालगंज ब्लॉक इकाई का गठन

फर्रुखाबाद – प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की कमालगंज ब्लॉक इकाई का गठन बड़ी ही धूमधाम से किया गया | कार्यक्रम में 17 सदस्य इकाई के गठन के साथ-साथ लगभग 2 दर्जन से अधिक पत्रकारों ने एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की | और साथ ही साथ संगठन को मजबूत करने व निर्भीक एवं निष्पक्षता से पत्रकारिता करने की शपथ ली |प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में एसोसिएशन की ब्लॉक इकाई का गठन कमालगंज ब्लाक परिसर स्थित ब्लॉक सभागार में बड़ी ही धूमधाम से किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकारसर्वेंद्र कुमार  अवस्थी इंदु  ने की और संचालन शिवम शुक्ला ने किया |

एसोसिएशन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में एसोसिएशन की ब्लॉक इकाई का हुआ  गठन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह कुशवाह ने भाग लिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आमोद  तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अनिल प्रजापति, वरिष्ठ पत्रकार ताहिर खान बज्जू आकिब खान,अरविंद शर्मा , रिहान खान भाग लिया |

ब्लॉक अध्यक्ष मेराज अहमद,ब्लॉक महामंत्री अमित यादव बने  

मुख्य अतिथि विनय सिंह कुशवाहा ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया और वरिष्ठ पत्रकार मेराज अहमद एवं समस्त पत्रकारों ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया | जिसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पत्रकारों की सहमति से कमालगंज ब्लॉक इकाई में ब्लॉक प्रभारी राहुल गुप्ता ,सहब्लॉक प्रभारी उमाकांत गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष मेराज अहमद, ब्लॉक महामंत्री अमित यादव, ब्लॉक उप मंत्री मोहम्मद मुईद, ब्लॉक मंत्री सोनू ठाकुर, ब्लॉक उपाध्यक्ष अरीब खान, अवनीश कुमार, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीशान खान, मुनीष कटियार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष जाहिद हुसैन, ब्लॉक संगठन मंत्री महेंद्र सिंह, ब्लॉक मीडिया प्रभारी अवनीश पंडित, ब्लॉक सह मीडिया प्रभारी सलमान खान, ब्लॉक सचिव इरशाद, तारिक जंग, नजाकत खान को चुना गया |



कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समस्त पत्रकारों को निर्भीक व निष्पक्षता से पत्रकारिता करने की सलाह दी |वरिष्ठ पत्रकार इंदु अवस्थी ने पत्रकारों को ईमानदारी से पत्रकारिता करने के टिप्स दिए |  वही जिला अध्यक्ष आमोद तिवारी ने संगठन की ओर से पत्रकारों के साथ हर सुख दुख में 24 घंटे साथ खड़े रहने की बात कही |


अनिल प्रजापति ने पत्रकारों ने ऊर्जा फूटते हुए कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता करना कांटों पर चलने जैसा है | वही तारिक खां बज्जू ने संगठन की मजबूती व एकता का पाठ पढ़ाया |
वरिष्ठ पत्रकार इरशाद अली ने कहा कि पत्रकारिता सबसे बड़ी समाज सेवा है परंतु इसमें ईमानदारी होना बहुत जरूरी है
कार्यक्रम के अंत में नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष मेराज अहमद ने समस्त पत्रकारों को एकजुट होकर एक दूसरे का साथ निभाने का पाठ पढ़ाया | जिसके बाद कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया| कार्यक्रम की भव्यता के चलते कार्यक्रम के अंत तक दूरदराज से पत्रकारों का आवागमन बना रहा और अंत में आए पत्रकारों ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की प्रदेश में सक्रियता देख सदस्यता लेने की बात कही |

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?