लखनऊ – समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का किया आयोजन

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि अत्याचार व शोषण के खिलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करने वाली सामाजिक न्याय की योद्धा, समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद स्व. फूलन देवी जी को श्रद्धापूर्वक याद किया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव में जन्मी वीरांगना फूलन देवी ने अन्याय और अत्याचार के विरूद्ध बगावत की और राजनेता बनी। फूलन देवी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उ0प्र0 के कैंप कार्यालय, दारुल सफा लखनऊ में क्रांतिकारी वीरांगना फूलन देवी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि 25 जुलाई 2001 का दिन गरीबों के लिए बहुत ही दुखदाई साबित हुआ। उन्होंने कहा कि 1994 में, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने उनके खिलाफ सभी आरोपों को सरसरी तौर पर वापस ले लिया और फूलन को रिहा कर दिया गया। वह तब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में संसद के चुनाव के लिए खड़ी हुईं और दो बार मिर्जापुर के लिए संसद सदस्य के रूप में लोकसभा के लिए चुनी गईं। डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि “गरज पड़ी जो बीहड़ों में वो बंदूक पुरानी थी। जो न डरी डटकर लड़ी, वह चंबल वाली रानी थी“।

इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक चौधरी लालता प्रसाद निषाद, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पंकज कश्यप एवं शिव बचन बिंद, जिलाध्यक्ष सुरजीत यादव उर्फ लक्कड़, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ बस्ती प्रमोद यादव, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ गंगा पार प्रयागराज संदीप कुमार बिंद, बाबू लाल यादव, अशोक यादव, सुरेंद्र निषाद प्रदेश सदस्य पिछड़ा वर्ग, महेंद्र गौड़, महानगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग लखनऊ शिव शंकर राजपूत लोधी, भदोही जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग काशीनाथ पाल, आगरा राम गोपाल बघेल, संतोष पाल, संजय सैनी, नवमी राम कश्यप, एडवोकेट कल्पनाथ बिंद, एडवोकेट विनोद गौड़, एडवोकेट राजेश कुमार तथा धुरिया, कश्यप, निषाद, बिंद समाज के सम्मानित नेताओं द्वारा पुण्यतिथि सादगी से मनायी गयी। जनपद अम्बेडकरनगर में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र निषाद की अध्यक्षता में पुण्यतिथि मनाई गई।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?