लखनऊ। ई चालान काटने की होड़ में मोटर साइकिल की जगह मालवाहक का हेलमेट पर ई चलान एक हजार रुपये का काट दिया गया है। मालवाहक लखनऊ से १५० किलोमीटर दूर प्रतापगढ़ जिला के संग्रामगढ़ मे मौजूद है। मालवाहक लगभग दस माह से लखनऊ नही गयी है। ई चलान मे मोटर साइकिल का फोटो अटैच किया गया है। सड़क परिवहन अधिकारी कार्यालय लखनऊ के यहाँ से ई चलान काटा गया है। जिम्मेदारों की लापरवाही पूर्वक कार्यशैली से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है।