सावधान – मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा

🔴मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा!!


आजकल गली मोहल्लो नुक्कड़ पर सिल्वर के स्ट्रीमर में उबलते हुए मोमोज तीखी लाल मिर्च की चटनी के साथ खाते हुए कई लोग आपको दिख जाऐंगे।

आइए साइंटिफिक तरीके से आपको 5 रीजन बता रहा हूं कि कैसे मोमोज आपके स्वास्थ को खराब कर रहा हैl 👇 #HealthTips ⬇️

🔴1.Momoz मैदा के बने हुए होते हैं मैदा गेहूं का एक उत्पाद है जिसमें से प्रोटीन व फाइबर निकाल लिया जाता है मृत starch ही शेष रहता है।
मैदे के प्रोटीन रहित होने से इसकी प्रकृति एसिडिक हो जाती है यह शरीर में जाकर हड्डियों के कैल्शियम को सोख लेता है l

🚨 मैदा अच्छी तरीके से डाइजेस्ट नहीं होता और कई बार हमारी आंतों में जाकर चिपक जाता है और हमारी आंतो को ब्लॉक कर सकता है और तरह-तरह के बीमारियों को जन्म देता हैl

🚨 2.आपने गौर किया होगा कि घर में बनाए हुए मोमोज थोड़े पीले होते हैं जबकि मार्केट वाले बिल्कुल वाइट यह इसलिए होता है क्योंकि इन्हें वाइट और सॉफ्ट बनाने के लिए
ब्लीच ,
क्लोरीन गैस
बेंजोयल पराक्साइड
ऐज़ो कर्बेमिड मिलाया जाता हैl

🚨 यह केमिकल हमारी किडनी और पेनक्रियाज को डैमेज करते हैं साथ ही डायबिटीज होने का खतरे को भी बढ़ाते हैं l

🔴3.तीखी लाल मिर्च की चटनी उत्तेजक होती है, साथ ही लो क्वालिटी की होती है जिससे
पाइल्स,
गैस्ट्राइटिस,
पेट तथा आंतों में ब्लीडिंग हो सकती हैंl

🔴4.कुछ मोमोज बेचने वाले ,मोमोज में मोनोसोडियम ग्लूटामैट( MSG) नामक केमिकल मिलाते हैं ,जो इसके टेस्ट को बढ़ता है और इसे सुगंधित बनाता है इस MSG से
मोटापा बढ़ता है
ब्रेन तथा नरवर की समस्या
चेस्ट पेन
हार्ट रेट तथा बीपी बढ़नl जैसे शिकायत हो होती हैl

🔴5 कुछ जगह नॉन वेज मोमोज में डेड एनिमल्स के मीट को मिलाया जाता है तथा वेज मोमोज मे सड़ी गली सब्जियों को डाला जाता हैl
जिससे कोई तरीके के 🐛और इंफेक्शन होते हैं l

इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करे. 💐

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?