20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की किफायती दर पर मिलेगा टमाटर मोदी सरकार की बड़ी पहल

लखनऊ : समाचार एजेंसी के मुताबिक, केंद्र सरकार के दिए गए निर्देश के तहत होलसेल और रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमतों में गिरावट के बीच सहकारी संस्थाएं एनसीसीएफ और नाफेड 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की किफायती दर पर टमाटर बेचना शुरू करेंगी.देश में बीते दो महीने से जारी टमाटर की कीमतों में उछाल अब थम चुका है।

सरकार की कोशिशों के चलते लोगों की पहुंच से बाहर हुआ टमाटर एक बार फ़िर से रसोई की शोभा बढ़ाने लगा है. टमाटर की कीमतें देश में 300 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गई थीं, लेकिन बीते 14 जुलाई से सरकार ने लोगों को प्लान के तहत सस्ते में टमाटर मुहैया कराने शुरू कर दिए थे।

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड कीमतों में तेजी पर लगाम लगाने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं.

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?