स्वाबलंबी भारत अभियान द्वारा युवा प्रोत्साहन एवं उद्यमिता मेंले का आयोजन किया गया

लखनऊ – आज विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर लखनऊ के विश्व सरैया प्रेक्षागृह में युवा प्रोत्साहन एवं उद्यमिता मेंले का आयोजन हुआ। स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री माननीय श्री राकेश सचान जी (सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम, उद्यम खादी एवं गा्रमोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग) उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नवनीत सहगल आई.ए.एस.(अवकाश प्राप्त) जी ने किया । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से श्रीमान सुनीत खरे (प्रांत सह संघचालक) श्री नवल किशोर जी (क्षेत्रीय सेवा प्रमुख) एवं नम्रता पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में मोजूद रहे।

कार्यक्रम की प्रस्तावना श्रीमान विजय कुमार सिंह (क्षेत्रीय विचार प्रमुख) तथा वृत्त क्षेत्रीय समन्वयक श्री अनुपम श्रीवास्तव जी ने रखा धन्यवाद प्रस्ताव श्री अमित सिंह प्रांत समन्वयक जी के द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन और वन्देमातरम का गायन श्रीमती नीरा सिन्हा वर्षा जी ने किया
युवाओं को उद्यमिता की तरफ प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय राकेश सचान जी ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए बताया कि युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय की तरफ से सब्सिडि एवं ब्याज दरों में छूट दी जा रही है। उन्होने यह भी कहा कि सरकार के सकारात्मक प्रयासों से करीब 2 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार सृजित किये गये।

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तरफ से इस तरह के सेवा कार्याें की भी सराहना की । कायर्क्रम के अध्यक्ष माननीय श्री नवनीत सहगल जी ने पूर्व में भारत की ग्लोबल जी.डी.पी. की योगदान के बारे में बताया और ये भी कहा कि हमारे जिन जिलो में लघु एवं सूक्ष्म रोजगार थे किन्तु अंग्रेजों की गलत नीतियों की वजह से वो रोजगार समाप्त हो गये अब समय आ गया है कि हम ओ.डी.ओ.पी. के माध्यम से अपने सभी जिलों के विशेष उत्पादेां को फिर से पुर्नस्थापित करें।

स्वाबलंबी भारत अभियान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के सहयोग से चलाया जा रहा है जिसमें स्वदेशी जागरण मंच भारतीय जनता पार्टी,अखिल विद्यार्थी परिषद, लघु उद्योग भारती, मजदूर संघ, किसान संघ, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, एकल, सक्षम, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिन्दु परिषद आदि के वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा लगभग 250 युवा विभिन्न डिग्री कालेजों एवं कालेजों से उपस्थित रहे। इस मोैके पर माननीय राकेश सचान जी द्वारा 10 युवा उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया। करीब 15 स्टालों से उद्यमियों ने मेला लगाकर अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी किया।

कार्यक्रम में श्रीमती रीता मित्तल जी,डॉ मंगलेश, डॉ अनिल प्रकाश,श्री विजय गुलाटी जी श्री अविनाश सिंह जी, श्री किशन सिंह जी, श्री उमाशंकर शर्मा जी, श्री अभिषेक सिन्हा जी,सुश्री गरिमा जी, श्रीमती पुनीता भटनागर जी, श्री अनुराग वत्स्य जी, श्री राघवेंद्र जी, श्री बालमुकुंद जी, श्री डॉ0मंगलेश जी, श्री आशीष जी,अभिषेक कुमार,राजेश श्रीवास्तव जी, श्री राजकुमार यादव जी इत्यादि उपस्थित रहे।
मंच का संचालन श्रीमती नीरा सिन्हा जी द्वारा किया गया और जिला समन्वयक डॉ अनिल शुक्ला जी द्वारा किया गया।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?