पटना : आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार की सड़क परियोजनाओं के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें प्रदेश के पथ निर्माण विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे ।
बैठक में बक्सर से भागलपुर तक Expressway, गंगा पर जेपी सेतु के समानांतर पुल, पटना से कोइलवर एवं अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की माँग की तथा केंद्र की लंबे अर्से से लंबित परियोजनाओं जैसे पटना-गया, हाजीपुर-छपरा, महेशखूँट-सहरसा-पूर्णिया NH, मुज़फ़्फ़रपुर बाईपास को शीघ्र पूर्ण कराने पर विमर्श हुआ।
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार को अभी तक कोई एक्सप्रेस वे नहीं मिला है। आज की बैठक में तीन एक्सप्रेसवे की मांग की गई है. इसमें एक एक्सप्रेस वे गोरखपुर से सिलीगुड़ी के लिए है जिसका 70% हिस्सा बिहार में पड़ता है लेकिन उस पर घोषणा के बावजूद कोई प्रगति नहीं है। दूसरा एक्सप्रेस वे रक्सौल-दिघवारा हल्दिया के बीच है। वहीं, तीसरा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे है जो गाजीपुर तक है उसको बिहार में भागलपुर तक किए जाने का अनुरोध किया गया है।