बिलकिस बानो केस में आरोपी रिहाई के बाद कर वकालत कोर्ट हैरान कहीं बड़ी बात पढ़े

नयी दिल्ली – बिलकिस के गुनहगारों में से एक राधेश्याम के वकील ने अपने क्लाइंट के अच्छे चाल चलन को साबित करने के लिए कोर्ट में बोल गए कि उनका क्लाइंट रिहाई के बाद वकालत कर रहा है। लोअर कोर्ट में मोटर व्हीकल एक्सीडेंट क्लेम एडवोकेट है!

कोर्ट को आश्चर्य हुआ – ये कैसे ? क्या कोई सज़ायाफ्ता प्रैक्टिस कर सकता है ?
वकील – माई लॉर्ड, वह अपनी सज़ा काट चुका है!
कोर्ट – नहीं, दोषी तो अब भी है! उसकी तो सज़ा से पहले रिहाई हुई है!

बिलकिस के एक गुनहगार विपिन जोशी के वकील की दलील – बिलकिस के गुनहगारों की रिहाई में अगर कोई दोष है तो इसका जवाब राज्य सरकार देगी! लेकिन जहाँ तक बिलकिस का मामला है, बिलकिस को जो मुआवजा मिला है उतना आजतक किसी भी रेप विक्टिम को नहीं मिला। हालाँकि मैं जानती हूँ कि बिलकिस के साथ जो हुआ उसकी भरपाई किसी मुआवजे से नहीं हो सकती

बिलकिस बानो के गुनहगारों की समय पूर्व रिहाई मामले में अब अगली सुनवाई 31 अगस्त को होगी।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?