गुरसहायगंज (कन्नौज) आलोक कुमार सम्वाददाता – 19715/16 गोमतीनगर जयपुर एक्सप्रेस एवम 19021/22 गोरखपुर, बांद्रा एक्सप्रेस इन दोनों ट्रेनों के गुरसहायगंज स्टेशन पर यथावत स्थायी ठहराव हेतु रेलवे बोर्ड की मंजूरी नगर विकास समिति के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता नगर व क्षेत्र की जनता को दी बधाई साथ ही साथ कहा कि मेमो ट्रेन के फर्रुखाबाद तक विस्तार के लिए भी अब संघर्ष किया जाएगा।