वर्ल्ड न्यूज – रूस ने की भारत को UNSC मे स्थायी सदस्यता देने की मांग

नयी दिल्ली आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए खुलकर अपना समर्थन जताया है. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि “भारत यूएनएसी का स्थायी सदस्य होना चाहिए”. साथ ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लगातार हो रहे भारत के मजबूत आर्थिक विकास की भी सराहना की है.

विज्ञापन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर ने पश्चिमी देशों पर निशाना साधते हुए कहा कि “यह हर उस देश को दुश्मन के रूप में पेश कर रहे हैं, जो आंख बंद करके इनके पीछे-पीछे चलने के लिए तैयार नहीं हैं. एक समय पर इन्होंने भारत के साथ भी ऐसा करने की कोशिश की थी”. पुतिन ने आगे कहा कि “हम सब समझते हैं. एशिया में हालात को हम देख और महसूस कर रहे हैं, सब पूरी तरह साफ है”

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?