मुरैना : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया मुरैना हार्टिकल्चर कॉलेज का शिलान्यास

मुरैना मध्य प्रदेश आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के अंतर्गत मुरैना जिले की पोरसा तहसील के ग्राम रतन बसई में स्थापित होने वाले हार्टिकल्चर कॉलेज का शिलान्यास हुआ। 160 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कॉलेज में स्नातक की शिक्षा देने के साथ ही कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेती संबंधी प्रशिक्षण देते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

विज्ञापन

300 एकड़ में जब कॉलेज बनकर तैयार होगा, तब इस क्षेत्र का विस्तार-विकास अलग ही दिखेगा। इस कॉलेज से चंबल-ग्वालियर क्षेत्र सहित मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान व उत्तर प्रदेश के कई जिले भी लाभान्वित होंगे। शोध कार्यों के लिए भी कॉलेज के माध्यम से किसानों व क्षेत्र को लाभ होगा।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?