लखनऊ आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी ने महासप्तमी के अवसर पर, दुर्गा पूजा का प्रारंभ कोलाबऊ की पूजा से किया। आज प्रातःकाल , केले के छोटे पौधे को सफेद अपराजिता की लता के साथ नवपत्रिका को पीले धागे से बांध कर गोमती नदी के तट पर मन्त्रों के साथ स्नान कराकर लाल बार्डर वाली सफेद साड़ी पहना कर और सजा कर गाजे बाजे के साथ, विकल्प खण्ड २ में पूजा स्थल पर गणेश जी की प्रतिमा के दाहिने स्थापित किया गया। कोलाबऊ को गणेश जी की पत्नी के रूप में भी मानी जाती है। इसके पश्चात दुर्गा पूजा का प्रारंभ किया गया।
कमेटी की संस्थापक अध्यक्ष/संरक्षक, श्रीमती नीरा सिन्हा, अध्यक्ष श्रीमती लिपिका उकिल महासचिव श्रीमती माधुरी सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह, प्रबंधक गंगाधर चक्रवर्ती, श्रीमती अंजलि चक्रवर्ती, श्रीमती शालिनी शर्मा, श्रीमती देवी देब, श्री मजुमदार जी और श्री चौधरी जी ने मिलकर महासप्तमी की पूजा का प्रारंभ किया।