बाराबंकी : दहेज की मांग पूरी न होने पर दो लाख रुपये लेकर जबरन करा दी बहू की दूसरे से शादी !

बाराबंकी। बाराबंकी के जैदपुर थाने की पुलिस को 22 अक्तूबर को दी गई तहरीर के अनुसार ग्राम गुरछौरा निवासी रूद्र प्रसाद की पुत्री निधि वर्मा की शादी 27 नवबंर 2022 को ग्राम टेरा निवासी आशुतोष वर्मा से हुई थी। निधि व आशुतोष दोनों दिमाग से कमजोर हैं। दहेज में कूलर, फ्रिज व मोटरसाइकिल न मिलने को लेकर नाराज ससुराल वालों दवारा निधि के साथ कई बार मारपीट की गई, यहां तक कि एक बार तलाक लेने के लिए निधि से जबरन साइन करा लिए बाद में गलती मानकर निधि को फिर साथ में लिवा ले गए। 24 जुलाई 2023 को नोटरी द्वारा साथ में रहने का समझौता भी हुआ था। इसी बीच ग्राम टेरा के एक व्यक्ति ने फोन करके रूद्र प्रसाद को सूचना दी गई कि जल्द आ जाओ तुम्हारी पुत्री को ससुराल वालों ने बेच दिया है और जबरन शादी कराकर उसे दूसरे के साथ भेजा जा रहा है।

कारर्वाई के नाम पर पुलिस 5 दिनों से लड़की के पिता को रोज थाने बुलाकर टरका रही

रूद्र प्रसाद के अनुसार जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि पिकअप में सामान लादा जा रहा है तथा उनकी बेटी निधि को बोलेरो में बैठाया जा रहा है। उन्होने विरोध किया तो निधि के ससुराल वाले गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे, बड़ी मुश्किल से वे बेटी को घर ले आए। रूद प्रसाद के अनुसार उन्होने 22 अक्तूबर को ही जैदपुर थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी पर पुलिस ने अभी तक नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई कारर्वाई नहीं की है। जबकि पुलिस निधि व आशुतोष को थाने बुलाकर बयान भी ले चुकी है। रूद प्रसाद को 22 अक्तूबर से रोज थाने बुलाकर कई घंटे बैठाए रखने के बाद कल आना रिपोर्ट लिखी जाएगी कहकर टरका दिया जा रहा है। निधि के पिता का कहना है कि अब पुलिस ने कल 28 अक्तूबर को उन्हे तथा दूसरे पक्ष को बुलाया है, उन पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।
पीड़ित रूद्र प्रसाद – 8317011533

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?