महोबा : दरअसल, पनवाड़ी क्षेत्र के आफतपुरा गांव में रहने वाले 13 वर्षीय प्रिंस अपनी साइकिल से जा रहा था, तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया. सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे, सड़क पर जाम लगा दिया, हटाने पहुँचे पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला बोल दिया.
दुखद-शर्मनाक कृत्य!
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) October 30, 2023
महोबा में एक्सीडेंट् को लेकर हंगामा कर रही भीड़ ने दरोग़ा को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल.
दरअसल, पनवाड़ी क्षेत्र के आफतपुरा गांव में रहने वाले 13 वर्षीय प्रिंस अपनी साइकिल से जा रहा था, तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया. सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण… pic.twitter.com/3TTtgM7pY3