नोएडा : नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पार्क लॉरिएट सोसाइटी में कुत्ते के घूमाने को लेकर भौं-भौं बहस के बाद एक महिला ने फ़ोन फेंका तो रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आर पी गुप्ता ने महिला को थप्पड़ रसीद दिया। बाद में महिला के पति ने उक्त अफ़सर की दैहिक समीक्षा कर दी. पुलिस की मौजूदगी में द्विपक्षीय वार्ता हुई, मानवीय सभ्यता की बिसराई यादें ताज़ा हुईं तत्पश्चात समझौते का सफ़ेद ध्वज फहरा दिया गया.