Mumbai : Voda Idea को देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से सपोर्ट मिला है। बैंक ने वोडा आइडिया को लाइसेंस फीस भरने और 5जी स्पेक्ट्रम के पेमेंट से जुड़ी देनदारियों को पूरा करने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का लोन दिया है। यह लोन दो साल के लिए है और इसे सितंबर के मध्य में टेलीकॉम कंपनी को दे दिया गया था
Source- Money Control