कांग्रेस के पार्टनर ने बिहार में चारा घोटाला किया तो इन्होंने छत्तीसगढ़ में गोबर घोटालाः सीएम योगी

कांकेर/राजनांदगांव/कबीरधाम,4 नवंबर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार से छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में उतर गए। सीएम योगी ने भानुप्रतापपुर, डोंगरगांव, पंडरिया व कवर्धा में धुआंधार चार रैली कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट मांगे। यहां सात नवंबर को पहले चरण का चुनाव होना है। सीएम ने यूपी व छत्तीसगढ़ के संबंधों को जोड़ा। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार उनके निशाने पर रही। सीएम ने कहा कि बिहार में कांग्रेस के पार्टनर ने चारा घोटाला किया तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों के दिमाग में इतना गोबर भर गया कि उन्होंने गोबर घोटाला कर 1300 करोड़ रुपये हड़प लिए। छत्तीसगढ़ के लिए 16 लाख आवास आए, लेकिन उसका पता नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस कभी छत्तीसगढ़ नहीं बनाती। इसे बनाने का कार्य श्रद्धेय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने किया। भाजपा ने छत्तीसगढ़ बनाया है तो संवारेगी भी। 15 वर्ष में डॉ. रमन सिंह ने इसे विकास की इमारत बनाने में सफलता हासिल की, जिसे कांग्रेस ने 5 वर्ष में धूल-धूसरित करने का कार्य किया, इसलिए तैयारी पूरी है और छत्तीसगढ़ में भाजपा जरूरी है। सीएम ने कहा कि जो कहते थे कि हम तारीख नहीं बताते, वे यह जान लें कि रामलला हम आ रहे और 22 जनवरी की तारीख भी बता रहे।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?