राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तरनतारन के रहने वाले अमृतपाल सिंह के खिलाफ अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने पहचान हो जाने के बाद गुरुवार को 1 करोड़,34 लाख,12 हजार रुपये जब्त किए हैं. इस मामले में एनआईए ने केस दर्ज किया हुआ है, जिसमें अमृतपाल सिंह के खिलाफ आरोप पत्र पत्र दायर किया गया है.