New Delhi : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2023 में भारत की उपलब्धियों को रेखांकित करने वाला एक लेख साझा किया, जिसमें जी-20 की सफल अध्यक्षता और चंद्र मिशन भी शामिल है, कोविड-19 के बाद रिकवरी और मजबूत विकास पर बल दिया गया है। यह लेख विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“विदेश मंत्री @डॉ.एस. जयशंकर का लेख 2023 में भारत की उपलब्धियों को रेखांकित करता है, जिसमें इसकी सफल जी-20 अध्यक्षता और चंद्र मिशन शामिल है, कोविड-19 के बाद की रिकवरी और मजबूत विकास पर बल दिया गया है।
यह लेख भारत के राजनयिक प्रयासों, क्षेत्रीय सहयोग तथा वैश्विक मंच पर एक आत्मविश्वासी और सक्षम राष्ट्र की छवि पर प्रस्तुत करता है।”
https://x.com/PMOIndia/status/1725422774691459200?s=20