लखनऊ : स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा मौर्या को अदालत में साक्ष्य के साथ पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया अपनी पत्नी स्वामी प्रसाद मौर्या और संघमित्रा मौर्या समेत 5 पर लखनऊ की MP-MLA कोर्ट ने जारी किया नोटिस। लखनऊ MP-MLA कोर्ट में उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में की गई अपील पर परिवाद दाखिल किया गया था, उसी में आज यह नोटिस जारी हुआ है।
दरअसल ये मामला धोखाधड़ी, मारपीट और धमकाने का है।
लखनऊ निवासी दीपक कुमार स्वर्णकार ने संघमित्रा मौर्य, स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और धमकाने का आरोप लगाते हुए परिवाद दाखिल किया था, उसमे एमपी एमएलए कोर्ट ने 6 जनवरी 2024 को सारे आरोपियों को तलब किया है।
दीपक कुमार स्वर्णकार ने जो अर्जी दी थी, उसमे उनका दावा है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व 2019 में ही उनकी शादी संघमित्रा मौर्या से हुई थी। दीपक कुमार स्वर्णकार ने कोर्ट में दिए अपने अर्जी में यह भी बताया है कि संघमित्रा मौर्या ने चुनाव आयोग में जो हलफ़नामा दिया है उसमें खुद को उन्होंने अविवाहित दिखाया है । मामला फिलहाल एमपी-एमएलए कोर्ट में