जींद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज हरियाणा के जींद में हरियाणा जनसेवक पार्टी द्वारा आयोजित जनसेवा संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए कहा है कि समाजवादियों ने जो काम किये हैं वह इतिहास बन गए है। कोई भी सत्ता में आ जाए उसे बदल नहीं सकता है। नेताजी मुलायम सिंह यादव ने रक्षामंत्री रहते हुए फैसला लिया था कि देश में जवान सीमा पर कहीं भी शहीद होगा तो उसका पार्थिव शरीर घर तक पहुंचाया जाएगा और पूरे राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया जाएगा। उससे पहले जवानों के शहीद होने पर घर तक केवल उनकी टोपी और वर्दी आती थी।