हरदोई : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर यूथ ब्रिगेड के नि प्रदेश सचिव परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल,यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के निर्देश पर अपने समाजवादी साथियों के साथ हरदोई के मोहताज खाना मे फल, बिस्कुट, दूध के पैकेट आदि का वितरण कर और फूल माला चढाकार श्रद्धाजली अर्पित की!!
परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू ने कहा की नेता जी ने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया, हम समाजवादी उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे!!नेता जी प्रत्येक समाजवादी के दिलो मे ताउम्र जीवित रहेंगे!!
इस मौके पर. यूथ ब्रिगेड के नि महासचिव शराफत अली, नि जिला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड ललित यादव,नि जिला उपाध्यक्ष अमित वर्मा,युवजन सभा के अजय सिंह गोलू,नि जिला सचिव रोहित सिंह, सर्व सिंह, नि जिला सचिव मो इमरान,श्यामाकांत, राजबाबू आदि समाजवादी उपस्थित रहे!!