नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी के बारे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मोदी को पनौती के रूप में पेश किया जा रहा है जिसको दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव कुछ पंक्तियां शेयर करते कहाँ सही मे मोदी पनौती है।
उन लोगों के लिए जो खिलाड़ियों के हिस्से का देसी घी तक पी जाते थे।
ये व्यक्ति पनौती है उन लोगों के लिए जो देश में खेल आयोजनों के नाम पर ऐसी “तैयारी” करते थे कि उद्घाटन से पहले स्टेडियम के पुल ढह जाते थे और फिर दुनिया में चर्चा होती थी 40 रुपए के टॉयलेट पेपर की 4 हजार रुपए की खरीद की।
ये व्यक्ति पनौती है उन नेताओं के लिए जिन्होंने बर्फीली पहाड़ियों पर युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों को गरम कपड़े और जूते तक नहीं दिए। सैनिकों को बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं दी।
ये व्यक्ति पनौती है उन राज कर चुके नेताओं के लिए जिनके राज में सेना देश का अपमान करने देश पर आतंकी हमला करने वालों से बदला लेने को तैयार खड़ी होती थी पर उन्हें अनुमति नहीं मिलती थी।
ये व्यक्ति पनौती है उन राजनीतिक राज परिवारों के लिए जो 2014 के बाद से उस कुर्सी के लिए तड़प रहे हैं जिसे वे अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते थे।
#Panauti