उत्तरकाशी : उत्तरकाशी की टनल के रेस्क्यू ऑपरेशन का रात नौ बजे तक का अपडेट यह है कि फँसा ऑग़र मात्र 05 मीटर रह गया है। रेल विकास निगम ने एक दिन में 08 इंच का वर्टिकल पाइप 75 मीटर तक पहुँचाया, लेकिन पानी आने के कारण काम रोकना पड़ा, अब कल होगा। रेस्क्यू के लिए 01 मीटर से भी चौड़े पाइप को वर्टिकल ड्रिल करके 20 मीटर तक डाल दिया है। अभी भी काम चालू है।
उत्तरकाशी की टनल के रेस्क्यू ऑपरेशन का रात नौ बजे तक का अपडेट यह है कि,,,
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) November 26, 2023
फँसा ऑग़र मात्र 05 मीटर रह गया है
रेल विकास निगम ने एक दिन में 08 इंच का वर्टिकल पाइप 75 मीटर तक पहुँचाया, लेकिन पानी आने के कारण काम रोकना पड़ा, अब कल होगा
रेस्क्यू के लिए 01 मीटर से भी चौड़े पाइप को… pic.twitter.com/kt71CgtQkp